सागर।वर्तमान समय में जहां एक तरफ लोग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं में व्यस्त है और केवल व्यक्तिगत रूप से जीवन जीने की शैली अपना रहे हैं वहीं दूसरी ओर आम जनमानस और विश्व कल्याण के लिए अगर कोई अनुष्ठान करें तो वह केवल संत और महंत ही हो सकता है क्योंकि केवल संत ही दूसरों की कल्याण की कामना से धर्म कार्य करते हैं कुछ ऐसा ही किया है ग्रहस्थ संत और युवा महंत केशव गिरी महाराज ने जिन्होंने करीब जल संरक्षण और विश्व कल्याण की कामना को लेकर 4 हजार किलोमीटर की मां नर्मदा परिक्रमा की है,जिसका समापन इसी माह 7 अप्रैल को हुआ था,इस नर्मदा परिक्रमा के समापन अवसर पर मकरोनिया के एक निजी मैरिज गार्डन से विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई थी यह कलश यात्रा मैरिज गार्डन से शुरू होकर श्री राम दरबार मंदिर तक निकाली गई थी जहां कलश यात्रा में शामिल भक्तों ने नर्मदा जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया था इस कलश यात्रा का भक्तो ने जगह-जगह स्वागत भी किया गया था।कलश यात्रा के बाद दीनदयाल नगर स्थित कबीर वाटिका में महाराज जी ने भक्तों को नर्मदा जल का वितरण भी किया,था वही कबीर वाटिका में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया था।इस आयोजन से पहले एक बैठक के दौरान सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनी सिंग ने आयोजन में सहयोग स्वरूप 21 हजार रुपए की राशि भी भेंट की थी, हालांकि इस आयोजन में महंत केसव गिरी जी महाराज के प्रिय और शिव भक्त मनी सिंह लवप्रीत गुरोंन निजी कारणों से शामिल नहीं हो पाए थे,उस दौरान मनी सिंह अपने परिवार सहित मध्य प्रदेश से बाहर थे बीते दिन ही सागर लौटने पर मनी सिंह द्वारा महंत केसव गिरी जी को निज निवास पर आमंत्रित कर विश्व कल्याण की कामना से किए गए इस अनुष्ठान पर धन्यवाद देते हुए उनका सम्मान किया गया,वही मनी सिंह द्वारा कर्नाटक के मैसूर से महंत केसव गिरी जी को श्रद्धा स्वरूप लाए गए वस्त्र भी भेंट किए गए,इस दौरान जनसेवक मनी सिंह ने कहा की वर्तमान समय में जहां लोग निजी स्वार्थ में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर केशव गिरी जैसे महंत विश्व कल्याण की कामना लेकर आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा देश और विश्व कल्याण के लिए हमारे बीच ऐसे संतों का होना हमारा परम सौभाग्य है।
जनसेवक मनी सिंह गुरोंन ने महंत केशव गिरी जी का निज निवास पर किया स्वागत और सम्मान
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें