एसडीएम ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर
किसानों भाइयों से की चर्चा
सागर। कलेक्टर  दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम  विजय डहेरिया द्वारा सागर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद किसान भाइयों से चर्चा की गई। एसडीएम  विजय डेहरिया के द्वारा उपार्जन केन्द्र भैंसवाही वेयरहाउस, खेजराबाग एवं सहकारी समिति पिपरिया वैद्य, गजानन वेयरहाउस, खेजरा बाग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर बारदाने की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। साथ ही दोनों उपार्जन केन्द्रों पर तौल कांटों का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद किसान भाइयों से चर्चा की और आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जावे और स्लाट के अनुसार किसान भाइयों को उपार्जन के लिए मैसेज किया जाए।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES