शहर के युवाओं ने मिलकर आज सुरुआत की है एक नए संस्थान (बैकबेंचर) की जिसकी पंढरपुरी चाय के साथ सभी को एक नए स्वाद का आनंद मिलेगा नए संस्थान का शुभारंभ किया शहर के जाने माने उद्योगपति नितेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा और एवं जिसमे सागर शहर के वरिष्ट पत्रकार पवन शर्मा सुधीर दिवेदी चंद्रेश यादव जितेंद्र श्रीवास देवेंद्र कश्यप अभिषेक रजक,सूरज सेन सामिल रहे जिसमे कैफे की पूरी टीम समिल रही और कैफे संचालक, शुभम बिल्थरे एवं शुभम शर्मा, आमिर खान, एमडी फैज़, एवं अक्षय रजक भी मौजूद रहे
शहर के युवाओं द्वारा नए संस्थान बैकबेंचर्स का शुभारंभ किया गया
एक टिप्पणी भेजें