सूने घर से लाखो की चोरी को दिया था अंजाम,फिर पुलिस ने ऐसे पकड़े चोर... 
सागर। पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अभिषेक तिवारी जी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना प्रशांत सिंह सुमन के नेत्रत्व मे की गई कार्यवाही।

घटना का विवरण- दिनांक 30.03.2024 को फरियादी दिलीप जैन पिता दिनेश कुमार जैन उम्र 49 साल निवासी ग्राम हिरनछिपा बीना द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 27.03.2024 से 28.03.2024 के बीच मैं अपने घर से बाहर गया हुआ था इसी दौरान घर को सूना पाकर अज्ञात चोरो ने मेरी पत्नि के लाखों रूपये के जेवर एवं कुछ नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया है। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध क्रमांक 243/2024 घारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना के थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर एक टीम घठित कर सूझ बूझ एवं मुखविर सूचना तंत्र के माध्यम से 24 घंटे के अंदर तीन संदिग्ध आरोपियों 01. कुल्दीप उर्फ गप्पू पिता जण्डेल ठाकुर निवासी वीरसावरकर वार्ड बीना 02. रमनदीप उर्फ बॉबी ग्रेबाल पिता जसवीर सिंह ग्रेवाल उम्र 27 साल निवासी श्रीराम कालोनी आगासौद रोड बीना 03. सजल सेन पिता अखलेश सेन उम्र 23 साल निवासी चंद्रशेखर वार्ड मालखेडी रोड बौना को पकडकर घटना के संबंध मे पूछताछ कर उपरोक्त आरोपीगण के कब्जे से मशरूका जप्त किया गया है। आरोपी कुल्दीप उर्फ गप्पू पिता जण्डेल ठाकुर थाना बीना का लिस्टेड गुण्डा बदमाश है। जिसके विरूद्ध पूर्व से 16 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी रमनदीप उर्फ बॉबी ग्रेबाल पिता जसवीर सिंह ग्रेवाल थाना बीना का निगरानी बदमाश है जिसके बिरूद्ध पूर्व से 06 अपराध पंजीबद्ध है।

नाम आरोपीगणः - 01. कुल्दीप उर्फ गप्पू पिता जण्डेल ठाकुर निवासी वीरसावरकर वार्ड बीना 02. रमनदीप उर्फ बॉबी ग्रेबाल पिता जसवीर सिंह ग्रेवाल उम्र 27 साल निवासी श्रीराम कालोनी आगासौद रोड बीना 03. सजल सेन पिता अखलेश सेन उम्र 23 साल निवासी चंद्रशेखर वार्ड मालखेडी रोड बीना।
जप्तशुदा मुशरूका 04 सोने के कंगन, 01 मंगल सूत्र, 01 अंगूठी सोने की, 02 चांदी के गजरे वाले कंगन, 01 जोडी झुमके, 01 अंगूठी, 01 चांदी का सिक्का, 100 रूपये के पुराने नोटों की 01 गड्डी, 50 रूपये के नोटों की 01 गड्डी, 20 रूपये के नोटों की 03 गड्डी, 10 के नोटों की 05 गड्डी एवं 01, 02, 05, 10 रूपये के कुल 2000 रूपये की चिल्लर, 01 सैमसंग कंपनी का मोबाईल, चोरी मे प्रयुक्त 01 मोटर साईकल होण्डा कंपनी की, आर्टीफीसियल ज्वेलरी 21 नग, आर्टीफीसियल 30 नग पायल, लोकल घडी 10 नग, 02 निर्मल ज्योति स्कूल के मेडल कुल मशरूका लगभग कीमती 07 लाख रूपये का बरामद किया गया है।
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि कविता द्विवेदी, उनि रामदीन सिंह, उनि कमल सिंह, प्रआर. 223 अजय राजपूत, प्रआर, 827 देवेन्द्र, प्रआर सौरभ रैकवार साइबर,आर. 1601 जाहर सिंह, आर 1496 यशवंत राजपूत, 1677 मुकुल शुक्ला, 1108 कमल पायक, 1793 मलखान, 1788 सतीश शर्मा, 1139 रामाश्रे पाण्डेय, 1074 वीरेन्द्र धाकड, 1641 सोमवीर सिंह, 1792 जितेन्द्र, 1719 प्रेमजीत, 697 आदित्य नामदेव, आर. 1809 अजय मालवीय, 880 अमनदीप, 888 अजय, मआर. 1528 सपना, आर. चालक 175 दीपसिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES