80 वर्षीय वृद्ध महिला को अज्ञात युवकों को पानी पिलाना महंगा पढ़ गया,आरोपी युवक महिला को लूट के फरार हो गए,जिसके बाद पुलिस ने.....
मध्यप्रदेश के सागर जिले के संत रविदास वार्ड में एक 80 वर्षीय बृद्ध महिला के घर पर पानी पीने के बहाने लूट करके भागे अज्ञात तीन लड़कों को  ऑटो, मोटरसाईकिल सहित मय मशरूका के पुलिस ने कार्यवाही की कर गिरफ्तार कर लिया है। 

आइए जानते है। पूरा मामला 

दरअसल दिनाँक 06.04.2024 को फरियादी  कुसुमलता पति स्व. राजधर जैन उम्र 80 साल नि० संतरविदास वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 06.04.2024 के 03. 00 बजे दिन की बात है मैं घर के अंदर आगन में बर्तन धो रही थी तभी एक व्यक्ति जिसका नाम पता मैं नही जानती आया और बोला कि पानी पिला दो मैने पानी दिया तभी दो अज्ञात लडके और आ गये और मेरा मुह दबा लिया गर्दन पकड लिया और उनमें से एक ने मेरे कान के सोने के दोनो टॉप्स छीन लिये जिससे मेरे दाहिने कान की लोडी कट गई खून निकल आया और उनमें से लडका घर के अंदर चला गया जो गोदरेज का ताला तोडकर गोदरेज में रखे 10000 रूपये निकाल लिया मैं चिल्लाई मो तीनो लोग घर से बाहर निकले मैं भी पीछे से बाहर निकली देखा कि तीनो लडके जिनकी उम्र 20-30 साल होगी जो घर के बाहर नीले रंग की होण्डा मोटरसाईकिल से दो लडके व एक लडका पीले रंग के ऑटो से भाग गये। तभी मेरा लडका संजय जैन व पडौस के लोग आ गये थे। मेरे लडके संजय ने बताया कि पीले रंग का ऑटो जो अभी निकली है की रिपोर्ट पर अपराध क 422/2024 धारा 450,394 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना में अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्ग दर्शन में तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के दिशा-निर्देशन व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के नेतृत्व में त्वरित टीम गठित कर लूट के आरोपी व लूटे गये एक जोडी सोने के टॉप्स व नगदी 10000 रूपये की बरामदगी हेतु तलास पतारसी की जाकर फरियादी के बताये गये हुलिया तथा मुखबिर की सूचना, सीसीटीव्ही फुटेज और साईबर विजिलेंस की मदद के आधार पर आरोपियान 01. दीपक पिता गनेश उर्फ जलेश अहिरवार उम्र 21 साल 02. संजय पिता महेन्द्र शर्मा उम्र 23 साल, दोनो नि०-छोटा करीला संतरविदास वार्ड, थाना-मोतीनगर, जिला-सागर (म.प्र.) 03. अपचारी बालक उम्र 16 साल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोविज्ञानिक तरीके से घटना के संबध मे पूछताछ किया जिन्होने घटना करना स्वीकार किया। जिसमें आरोपी गण के द्वारा बताये गये मेमोरेण्डम के आधार पर एक जोडी सोने के टॉप्स कीमती 30000 रूपये व नगदी 3000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक ऑटो कीमती 100000 (एक लाख) रूपये व एक मोटरसाईकिल कीमती 70000 रूपये कुल कीमत-203000 रूपये की जप्ती की गई है। आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। तथा अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर विधिवत कार्यवाही की गई। आरोपी दीपक अहिरवार, संजय शर्मा अपराधिक प्रवृत्ति के है। जिनका अपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है।

01. दीपक अहिरवार (कुल अपराध-06) 01. अप.क 118/2021 धारा 147, 148, 149,186,294,332,353,379 ताहि 02.अप क 814/2021 धारा 294,323,324,327,506,34 ताहि 03.अप क 511/2022 धारा 294,323,324,506,34 ताहि 04. अप क 727/2023 धारा 457,380 ताहि 05.अप क 949/23 धारा 294,323,506,34 ताहि 06. अप क 422/2024 धारा 450,384 ताहि। 02. संजय शर्मा (कुल अपराध-03) 01.अप क 12/2021 धारा 457,380 ताहि

धारा 34(1) आबकारी एक्ट 03.अप क 422/2024 धारा 450,384 ताहि। 02.अप क 300/2021 सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत सिंह

राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि शशिकांत गुर्जर 03. उनि ललित बेदी 04. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 05. प्रआर 406 अमर तिवारी साईबर सेल शाखा सागर 06. आर 659 दीपक कुमार 07. आर 1120 पवन सिंह 08. आर 875 योग प्रकाश 09.आर 1272 दीपक यादव।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES