बारातियों से भरी बस पलटी 18 घायल,तीन की हालत गंभीर
देवरी कला। केसली थाना क्षेत्र के पटना तिगड्डा पर बारातियों से भरी एक बस पलट गई। जिसमें 40 से 45 सवारियां भरी हुई थी। जिसमें 18 लोग घायल हैं और तीन की हालत गंभीर है। बस तेंदूखेड़ा से नन्ही देवरी भुसौरा बारात लेकर जा रही थी।
टड़ा चौकी प्रभारी लोकेश पटेल ने बताया बारातियों से भरी बस पलटने से तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं एवं 18 बाराती घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पटना तिग्गडा पर बारातियों की भरीबस सड़क पर पलट गई और पुलिया के अंदर जा घुसी। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें