संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा होली के महा महोत्सव पर चल रही कथा में श्रीधाम वृंदावन गोरेलाल जी कुंज से पधारे कथा करिस प्रवक्ता पंडित आशीष कृष्ण जी महाराज के पावन मुखारविंद से सभी धर्म प्रेमी बंधु कथा रसपान कर रहें जिसमें 24 तारीख रविवार को कथा के पूर्व सांय 6 बजे से महाद्र वाले सिद्ध बाबा का एक दिवसीय दिव्या दरबार का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें तंत्र सम्राट योगी विलास नाथ जी महाराज के कथा पात्र गृहस्थ संत श्री योगी प्रयागनाथ जी महाराज गददी पर विराजमान होंगे जिसमें आप सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं दैविक भौतिक या ग्रहबाधा ऊपरी तंत्र बाधा और जिसको जो भी समस्या है हर समस्या का निदान बाबा के दरबार मे मिलेगा सहयोग कर्ता- भगवत भक्ति समिति एवं समस्त लष्मीपुरा वार्ड वासी पुरव्याऊ टोरी सागर
एक टिप्पणी भेजें