सागर झोला छाप डॉक्टरों के लिए विगत कुछ दिनों पहले एक आदेश जारी हुआ था जो cmho सागर द्वारा जारी किया गया था जिसमे सभी झोला छाप डॉक्टरों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे लेकिन समझ ही नही आता आदेश तो निकलते है लेकिन कार्यवाही नही होती है अब कुछ झोला छाप डॉक्टरों का कहना है की कोई भी आजाय हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते अब देखते है क्या होता है जब हमारे प्रतिनिधि मकरोनिया स्थित कमलेश चौधरी डॉक्टर साहब के पास पहुंचे तो उनसे पूछा की आपकी कौनसी सी योग्यता है हमारे प्रतिनिधि पर भड़क उठे और बोले सीएमएचओ मेम को पता और नोडल ऑफिसर को भी पता है की हमारी हॉस्पिटल खुली है आप उन्हीं को पहुचाओ जब हमारे प्रतिनिधि ने सीएमएचओ मेम को कॉल किया तो उनका कहना भी यही था कि आप क्यों गए फिर नोडल ऑफिसर को कॉल किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि एक दो दिन में हम कार्यवाही करते है
झोला छाप डॉक्टर अंगद जैसा पैर जमा कर बैठ गए है लगता है किसी अधिकारी का संरक्षण है
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें