सागर/रंगों का त्योहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,शहर के उपनगर क्षेत्र मकरोनिया में भी पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था नजर आई,शराब पीकर वाहन चलाने और हुडदंग मचाने वाले युवकों पर पुलिस ने विशेष नजर रखी और लापरवाही करने वाले युवकों को सख्ती से समझाइस दी।रविवार की रात होलिका दहन के बाद सोमवार की सुबह धुरेडी पर जमकर रंग गुलाल उड़ा इस बार होली में नारी शक्ति भी पीछे नहीं रही और होली की हुडदंग में शामिल रही,मकरोनिया के गायत्री नगर में महिलाओं ने भी जमकर होली खेली रंग गुलाल से सराबोर होकर बुंदेली धुनों पर जमकर नृत्य
चाक चौबंद रही पुलिस व्यवस्था महिलाओं ने बुंदेली धुनों पर नृत्य करते हुए खेली होली
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें