सागर। सागर लोकसभा प्रत्याशी गुडडू राजा बुन्देला रविवार को लोकसभा क्षेत्र सागर से टिकिट मिलने के बाद पहली बार सागर आगमन हुआ। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के राहतगढ़ से लेकर सागर तक कई स्थानों पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि राहतगड मे निरज शर्मा ने जोरदार स्वागत किया शहर के मोतीनगर चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुड्डू राजा का फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। जिसके बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ मोतीनगर से बड़े बजार होते हुए तीनबत्ती पहुंचे। जहां उन्होंने तीनबत्ती स्थित भगवान हनुमान जी के मंदिर पर पूजन अर्चन कर डाक्टर गौर साहब की प्रतीमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत तीनबत्ती से भगवानगंज पहुंचे जहां उन्होंने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी परिणाम हो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेरी पहली प्राथमिकता सागर का विकास है मैं उसी को लेकर चलूगा और काम करता रहूंगा। पिछले कई वर्षों से बीजेपी प्रत्याशी इस सीट से जीतते आ रहे है। जिन्होंने जिले की जनता को विकास के नाम पर केवल छलने का काम किया है। बीजेपी शासन कांग्रेस की योजनाओं को अपना नाम देकर चला रहीं हैं। उन योजनाओं को और आगे ले जाने का काम अपनी सरकार बनते ही चालू कर दिया जाएगा।
*जिला में मिलेंगा दिल्ली एम्स जैसी इलाज यह मेरी पहली प्राथमिकता*
सागर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने कहां कि विकास के साथ साथ जिले की जनता अपनी सरकार बनने के बाद जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि उसे बड़ी से बड़ी बीमारी के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उसे दिल्ली एम्स जैसी व्यवस्था जिले में ही मिलने लगेंगी और उसका इलाज भी कम से कम खर्च में यहीं होने लगेंगा।
इन्होंने किया स्वागत
स्वागत करने वालों में कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार, शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, बुदेल सिंह बुदेला प्रभारी अवनीश भार्गव, वरिष्ठ बीना विधायक, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, निर्मला सप्रे, कांग्रेस नेता बुदेल सिंह बुदेल, सुरेन्द्र सुहाने, चंकेश सिघाई, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, दुबे रामजी, मुकुल पुरोहित, कैलाश सिंघई, रेखा चौधरी, पंप्पू गुप्ता, संटू कटारे, विजय साहू, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, दुष्यंत बुदेला, राकेश राय, संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, रिचा सिंह, रजीया खान, महजबी अली, सागर साहू, जितेंद्र चावला, समीर खान, शैलू तोमर, अवधेश तोमर, वसीम खान, इद्रभूषण तिवारी शामिल रहें। *जारीकर्ता अभिषेक वीरेन्द्र गौर संभागीय प्रवक्ता*
एक टिप्पणी भेजें