देवरी पुलिस ने अवैध रुप से स्मैक बैचने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार कर 3 लाख 85 हजार की स्मैक जप्त की 
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के अभिषेक तिवारी द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मादक पदार्थ बैचने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन रोकने हेतु समस्त प्रकार के प्रयास करते हुए मुख्य तंत्र को अधिक सक्रिय किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप थाना प्रभारी। देवरी  रोहित डोंगरे को मुखबिर से सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश कुमार सिन्हा एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग देवरी शषिकांत सरयाम के मार्गदर्षन दिनांक 24.03.24 को अवैध रुप मादक पदार्थो कि ब्रिकी करने वाले मन्नू उर्फ मनोज लोधी पिता मेहरवान लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बेलढाना थाना देवरी के कब्जे से कुल 15.52 ग्राम कीमत करीब 1 लाख 55 हजार रुपये की स्मैक एंव मोबाईल कीमती 10,000 रुपये की जप्त किया गया एंव आरोपी प्रदीप पिता गौरीषंकर दुबे उम्र 40 साल, नम्रता पति प्रदीप दुबे उम्र 29 साल दोनो नि. ग्राम बेलढाना के कब्जे से कुल 20.35 ग्राम स्मैक कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपये की स्मैक एंव स्फिट कार क्र. एमपी 15 सीसी 5829 कीमती 5 लाख रुपये की गई है। उपरोक्त आरोपियों के विरुध पृथक-पृथक अपराध धारा 8/21 एन.डी.पीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES