सागर में पटवारी चयन परीक्षा की पहली काउंसलिंग आज से 
सागर। पटवारी चयन परीक्षा में चयनित पटवारियों की प्रथम काउंसलिंग 24 फरवरी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में सभी आवश्यक मूल दस्तावेज अपने साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए हैं कि काउंसलिंग स्थल पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
 उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार 24 एवं 25 फरवरी को पटवारी काउंसलिंग की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन सिंह ठाकुर, एसएलआर श्री देवी शरण चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
शासन के निर्देशानुसार पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की पटवारी काउंसलिंग 24 एवं 25 फरवरी को कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली रोड सागर के नवनिर्मित भवन में आयोजित की जाएगी। आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए एवं काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य रूप से पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध की जावे।
  कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि काउंसलिंग स्थल पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु आठ समितियों का गठन किया गया है जो की अलग-अलग दस्तावेजों की जांच कर काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न करेंगे। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण प्रक्रिया पूरी परिदृश्य के साथ संपन्न कराएं और चयनित अभ्यर्थियों की गंभीरता एवं मानवता के साथ उनके दस्तावेजों की जांच करें।
  अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर  भव्या त्रिपाठी ने बताया कि सागर जिले में 188 चयनित अभ्यर्थियों की पटवारी पद हेतु काउंसलिंग की जाना है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने साथ कक्षा 10वीं, 12वीं सहित अन्य उच्च शिक्षा की मूल एवं फोटोकॉपी साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी संबंधित चयनित अभ्यर्थी अपने साथ सीपीसीटी की अंकसूची, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, यदि किसी विभाग में संविदा पर कार्य किया है तो संविदा का अनुभव प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र अपने साथ मूलतः एवं छाया प्रति साथ लेकर आए। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा कि अपने साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज की अपनी फोटो भी साथ रखें। नोडल अधिकारियों ने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय एवं दिनांक पर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचे एवं समय पर अपनी दस्तावेजों का परीक्षण कराएं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES