रीवा लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई,थाने के अंदर रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक रंगे हाथ पकड़ा
शहडोल। जिले के अंतिम छोर में स्थित पपोंध थाना में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रविवार को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार पपोंध थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा ने सपाटा निवाशी राम नरेश से दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की। आरोप की पुष्टि होने के बाद लोकायुत पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जिसके बाद आज टीम ने प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है।

प्रधान आरक्षक थाने के अंदर ही रिश्वत ले रहा था, जिस पर टीम ने थाने के अंदर ही कार्रवाई की है। रीवा लोकायुक्त की टीम पपोंध थाने के अंदर अचानक पहुंची और प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा को दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया है। सपटा निवासी रामनरेश के खिलाफ 325 का मुकदमा दर्ज था, प्रधान आरक्षक रामनरेश को डराकर रिश्वत की मांग की गई थी। रामनरेश ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत की थी, जिसके आधार पर टीम यहां पहुंची और कार्रवाई की है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES