मंडल परीक्षा के कक्षा दसवीं के हिंदी प्रश्न पत्र में 601 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सागर।  माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल परीक्षा के विषय हिन्दी 5 फरवरी को हिंदी प्रश्न-पत्र में जिले के 141 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। जिसमें कुल दर्ज 35410 में से 34809 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 601 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अभय श्रीवास्तव ने रहली के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जबकि सहायक संचालक अनीता कुमार ने सागर विकासखंड के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर मंडल की परीक्षाओं में एसडीएम द्वारा भी निरीक्षण किया गया। रहली एसडीएम श्री गोविंद दुबे द्वारा रहली विकासखंड की विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जबकि राहतगढ एसडीएम अशोक सेन द्वारा भी निरीक्षण किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES