सागर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवानी के माध्यमिक शाला में चल रही शिक्षको की नरवानी जहाँ पर आपको बता दे की स्कूल में दो शिक्षका पदस्त है जहाँ पर एक प्रभारी शिक्षका है और दूसरी शिक्षिका है जहाँ पर जब ग्रामीणों से हमारे प्रतिनिधि द्वारा बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ प्रभारी मेडम तो समय पर आती है लेकिन दूसरी शिक्षका बहुत कम ही समय पर आती और जब यह अवकाश पर जाती है तो अवकाश की तारीख सीमित नही होती और न ही प्रभारी मेडम की सुनती है जिसका प्रभाव यहाँ के बच्चों पर पड़ रहा है
इनका कहना
आपके द्वारा ये मामला मेरे संज्ञान में आया है में जल्दी इस मामले पर कार्यवाही करवाता हु
अरविन्द जैन प्रभारी शिक्षा अधिकारी सागर म.प्र.
एक टिप्पणी भेजें