//संवाददाता मनीष लोधी//

थाना बक्सवाहा ने गुम नाबालिक बालक को 24 घंटे के अंदर दस्तयाब कर किया परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द।

परिजनों में लोटी खुशी, पुलिस का किया आभार व्यक्त
दिनांक 07 01 2024 को निवासी वार्ड क्रमांक 05 कस्बा बक्सवाहा के एक परिवार द्वारा अपने नाबालिक बालक के गुम होने की रिपोर्ट की गई थी। रिपोर्ट पर थाना बक्सवाहा में अपराध क्रमांक 06/24 धारा 363 पंजीबद्ध कर अपहृत बालक के तलाश में पुलिस लग गई।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी द्वारा गुम इंसान/ अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु अभियान छतरपुर जिले में *मुस्कान अभियान* चलाया जा रहा है। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह  एवं एसडीओपी बड़ामलहरा श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन* में थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाल मार्को व उनकी टीम ने दिनांक 09/01/2024 को अपहर्त बालक उम्र 14 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 कस्बा बक्सवाहा को 24 घंटे के अंदर संबंधित स्थान में पतारसी कर थाना बक्सवाहा क्षेत्र अंतर्गत दस्तयाब कर परिजनो को सुरक्षित सुपुर्द किया। पूछताछ में बालक द्वारा घूमने जाना बताया गया। परिजनों ने खुशी होकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

भूमिका – थाना प्रभारी बक्सवाहा निरीक्षक कृपाल मार्को उप निरीक्षक महेश पांडे, प्रधान आरक्षक हरिराम एवं आरक्षक दिग्विजय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES