अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के उपलक्ष में नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,जिनमे अयोध्या से आये हुए अक्षतो का वितरण, मंदिरो में हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा का पाठ, प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रमों के साथ ही शोभायात्रा का भी आयोजन होगा,नगर में श्री राम चल समारोह समिति शनिचरी द्वारा 21 जनवरी को एवं हिन्दू महासेना संघठन द्वारा सदर में 22 जनवरी को विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा, जिसकी तैयारियो को लेकर नगर एवं सदर के हिन्दू संघठनों के कार्यकर्ताओ की वैठक पहलवान बब्बा मंदिर में हुई, जिसमे शोभायात्रा का मार्ग,नगर में साज सज्जा,आमंत्रण सहित अन्य तैयारियो पर सदस्यो ने चर्चा की.समिति सदस्यो ने सभी नगरवासियो से अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा के महा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक सम्मिलित होने का आग्रह किया हैं.
श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शनिचरी एवं सदर में निकलेंगी भव्य शोभायात्रा
एक टिप्पणी भेजें