//संवाददाता मनीष लोधी //

शराब दुकान के पीछे लांच नदी में ट्रक के क्लीनर का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

 शाहगढ़ नगर की देसी शराब दुकान के पीछे स्थित लांच नदी की झाड़ियों के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। उसके हाथों में मांस के कुछ टुकड़े थे और उसकी एक आंख खराब मिली, बाकी शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शिनाख्त कराने में जुट गई। शव को मोर्चरी में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रोज की तरह कुछ लोग सुबह की सैर करने नदी गए थे। इसी बीच लोगों ने देखा कि देसी शराब दुकान के पीछे स्थित लांच नदी की झाड़ियों के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा है। युवक ने पीली शर्ट व नीले रंग की जॉस पैंट और जरकिन पहनी थी। उसके आंख पर चोट के निशान थे। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया और ठंड की वजह से मौत हो गई। शव मिलने की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने शाहगढ़ पुलिस को शव मिलने की
सूचना दी।
देशी शराब दुकान के पीछे लांच नदी में ट्रक के क्लीनर का मिला शव।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और समीपस्थ थानों में फोटो भेज कर सूचना दी, आनकारी मिलते ही छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाना अंतर्गत लेख्श नांव से पहुंचे भाव सिंह यादव ने अपने छोटे
भाई बाबू यादव 21 साल के रूप में शिनाख्त की। परिजन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे शाहगढ़ जानें की कहकर निकला था। मृतक बाबू ट्रक में क्लीनर का कार्य भी करता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौपा, मामला जांच में लिया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES