//ब्यूरो रिपोर्ट सतीश रजक//

ग्रह आधारित देखभाल का आशाओं को दिया प्रशिक्षण 

बक्सवाहा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओ के प्रशिक्षण में छोटे बच्चों की ग्रह आधारित देखभाल के माध्यम से 15 माह तक के बच्चों का ग्रह आधारित भेंट करना ,माह के अनुसार 3 माह,6माह ,9 माह ,12माह और 15 माह तक बच्चों को देखभाल करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था। शिशु मृत्यु दर में कमी लाना व शिशु पोषण की स्थिति को बेहतर बनाना ,शिशु का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना भी समझाया गया। 
इस प्रशिक्षण में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविराज महारिया,बीपीएम दीपक वाल्मीक, फार्मासिस्ट लाखन सिंह,बीसीएम वीरेंद्र अग्रवाल , डीईओ रविन्द्र सिंह दांगी ,आरकेएसके परामर्शदाता कु.लाली यादव व समस्त आशा सहयोगी एवं समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES