मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट खुरई में कांग्रेस की प्रत्याशी रक्षा सिंह राजपूत ने चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगने के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह के सामने पहुंच गई और उनसे आशीर्वाद मांगा। बता दें कि बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव में मंत्री भूपेंद्र सिंह को खुरई से अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने कांग्रेस ने रक्षा सिंह राजपूत को मैदान में उतारा है
जानकारी के मुताबिक खुरई में राहतगढ़ रोड़ स्थित ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में मंत्री भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए थे, कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा राजपूत भी खुरई में ही प्रचार कर रही थी। सम्मेलन की जानकारी जब कांग्रेस की रक्षा सिंह राजपूत को लगी तो वह भी उस सम्मेलन में पहुंच गई, जहां उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की। इसके बाद वहां मौजूद मंत्री भूपेंद्र सिंह के पास पहुंचकर हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा। इसके बाद भूपेंद्र सिंह अपने चिर परिचित अंदाज में मुस्कराते नजर आए।
गौरतलब है कि प्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह खुरई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी है। वह लगातार दो बार से यहां से विधायक चुने गए हैं। इस बार कांग्रेस ने 29 साल की रक्षा राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया है।
एक टिप्पणी भेजें