नरयावली विधानसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा को संबोधित किया
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नगना स्टेडियम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया के पक्ष में मंगलवार को एक आमसभा को संबोधित करते किया अपना संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदीप आदर्श विधायक और नेता मिलन मेरे लिए सौभाग्य की बात है मेरा लक्ष्य अगले 5 साल में प्रदेश की हर बहन को लखपति बनना है उन्होंने नरयावली को तहसील बनाने के साथ 10 cm राइज स्कूल sdm कार्यालय खोलने का भी आश्वाशन दिया यहाँ एक विधनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को कपड़ा फाड़ पार्टी बताया उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमलनाथ वा दिग्विजय सिंह की चक्की के पिसटी नजर आरही है चौहान ने मध्यप्रदेश सहित नरयावली विधानसभा में हुए विवास कार्य गिनाते हुए कहा कि मेरे दिल मे बहनों के लिए टीस थी और हमने लाड़ली बहना योजना बनाकर बहनों को आर्थिक रूप से शसक्त बनाने प्रति माह उनके खातो में 1200 रुपये की राशि पहुचाने का काम किया अगली बार यह राशि 3000 होगी कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी विकास नही किया में सरकार नही परिवार चलाता हु पूरा मध्यप्रदेश मेरा परिवार है उन्होंने कहा जिन बहनों के फार्म नही भर है उनके फार्म सरकार बनने के बाद भरवाए जाएंगे चिंता ना करे अगला लक्ष्य मध्यप्रदेश में बहनों को लखपति दीदी बनाने का है रसोई गैस सिलेण्डर भी सरकार में आने के बाद 450 रुपये में दिए जाएंगे और जिन गरीबो के बड़े हुए बिजली के बिल आरहे है बो भी माफ कर दिए जाएंगे विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि
एक टिप्पणी भेजें