//ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी//
बंडा विधानसभा की शाहगंढ तहसील में खाद के लिए किसान दर-दर भटकने पर मजबूर
शाहगंढ
बंडा विधानसभा की शाहगंढ तहसील में डीएपी खाद के लिए किसान दर-दर भटकने पर मजबूर है बता दे की शाहगंढ क्षेत्र के सभी किसान डीएपी खाद को लेकर बहुत ही परेशान है कल किसानों ने हाईवे पर चक्कर जाम कर के तहसीलदार को खाद की परेशानी बताई थी जिसमें आज डीएपी खाद के लिए शाहगंढ टीआई द्वारा दो पुलिस कर्मियों को खाद वितरण केंद्र पर खड़ा कर कर किसानों को खाद बटवाया गया
जिसमें वही किसानों का कहना है कि सुबह 8:00 बजे से शाम के 6:00बज जाते है मगर खाद नहीं मिलता इसी वजह से कल हाईवे पर चक्कर जाम हम लोगों द्वारा किया गया था जिसमें देखा जाए तो जितना विधानसभा चुनाव पास आ रहा है किसान उतना ही खाद के लिए परेशान हो रहे है एवं किसानों का कहना है कि बाजार में डीएपी खाद के भाव 1550से 1600 मे मिल रहा है और यूरिया खाद ₹400 की बोरी मिल रही है
ऐसे में किसान अपना दर्द किसे बताएं सरकार बोलती है कि हम किसानों की दुगनी आय करेगे ऐसे में कहां से होगी दुगनी आए किसानों का दर्द कोई नहीं देख रहा क्या करें मजबूरी में 1550 से1600 रुपए की बोरी लेने पर मजबूर है
एक टिप्पणी भेजें