थाना कुम्हारी क्षेत्र के हाथी भार गांव में हत्या का मामला सामने आया है जिसमें महिला और बच्चे की हत्या कर दी है 28 वर्षीय पत्नी रेखा यादव 7 वर्षीय देवेंद्र बालक जो माँ की गोद में मृत मिला दिल दहलाने वाला यह पूरा वारदात शनिवार की रात का बताया जा रहा जहां खेती-बाड़ी का काम कर रहे यादव परिवार के लोग मोटर से पानी चलाने खेतों के लिए गये लौट कर आए तो देखा कि घर में पत्नी ने दरवाजे नहीं खोले पीछे से पहुंच कर खिड़की में से जाकर देखा तो मृत हालत में मिली धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई है रेखा यादव और उसके पुत्र 7 वर्षीय की घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना कुम्हारी पुलिस टीम पहुंची थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी सहित पुलिस बल पहुंचा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई जारी हटा एस डी ओ पी नितेश पटेल सहित तहसीलदार राजेश सोनी एफएसएल टीम सागर से रूबी चौहान के द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है मामला बड़ा गंभीर है क्षेत्र में सनसनी खींच का मामला बना हुआ है निर्मम हत्या पुत्र और पत्नी की हुई जिसको लेकर ग्रामीण जनों में भाई भी व्याप्त नजर आ रहा है परिजनों ने यह भी बताया है कि कुछ सामग्री जेवरात लेकर गया पुलिस के द्वारा मौके पर पंचनामा मर्ग कायम किया गया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर धारदार करने का मामला पंजीबद किया गया है पुलिस जांच में जुटी हुई है!
गांव में महिला की हत्या और 7 वर्षीय बालक की हत्या
एक टिप्पणी भेजें