आबकारी विभाग की कार्रवाई : 3 बोरियों में 337 पाव देशी मदिरा कुल 56.6 लीटर शराब पकड़ी गई
बीना। विधान सभा निर्वाचन के पहले अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बीती रात बीना के आगासौद थाना क्षेत्र के गौहर गांव से 3 बोरियों में 337 पाव देसी शराब कुल 56.6 लीटर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सागर कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश पर सहायक आबकारी आयुक्त दीपक अवस्थी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर खुरई आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी प्राणसिंह पिता राम सिंह कुर्मी निवासी गौहर थाना आगासौद से 3 बोरियों में 337 पाव देशी मदिरा कुल 56.6 लीटर शराब पकड़ी गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)(2)के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
कार्रवाई के दौरान आबकारी वृत प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सियाराम चौधरी,आरक्षक रूप किशोर मिश्रा , प्रदीप दूबे, संध्या कुलस्ते , मनोरमा,हेमंत कुशवाहा, दीपक शाक्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES