जगन्नाथ गुरैया के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दी समाज ने बधाई
मध्यप्रदेश के जिला सागर में निवासरत साहू समाज के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी ,जिला संभाग और साहू समाज ट्रस्ट में अपनी लगातार सक्रियता के साथ भागीदारी करने वाले और जिला भाजपा संगठन में विभिन्न दायित्व निभाने वाले जगन्नाथ गुरैया को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा में बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की गई है। उनके राजनीतिक और सामाजिक कार्यों के अनुभव को देखते हुए संगठन के राजनीतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया है साहु समाज सागर जिला और संभाग के विभिन्न जिलों से लगातार बधाई और शुभ कामनाएं संदेश प्राप्त हो रहे है । गढ़ाकोटा साहू समाज द्वारा भी बधाई संदेश भेजा गया हैं। पूर्व जिला युवा मंडल उपाध्यक्ष श्रीराम साहू ने बधाई देते हुए कहा की जगन्नाथ गुरैया जी लगातार दशकों से साहू समाज के विकास एकता अखंडता में सहयोगी है । उनके प्रयास से सागर नगर और जिला में बहुत आयोजन कार्यक्रम हुए हैं वो हमेशा सबके सुख दुख में शामिल होते है जरूरत पड़ने पर सहयोग करते है युवाओं को राजनीतिक सामाजिक व्यापारिक कार्यों में सहभतिता सहयोग करते हैं। उनका सागर संभाग के सभी जिला तहसील में लगातार संपर्क और आना जाना हैं उनको मिली जिम्मेदारी का वहन वो लगन मेहनत से करते हुए सामाजिक संगठन को नई ऊंचाई पर पहुंचागे सागर साहू समाज की तरफ से युवा। पत्रकार शुभम साहू और उनके मित्रो ने पुष्पहार पहनाकर उनका अभिनंदन किया ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES