सागर में तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम कुमरई और केंकरा के बीच खेत में बने तालाब में 14 वर्षीय किशोर नहाते समय पानी में डूब गया। घटना सामने आते ही मौके पर ग्रामीण और पुलिस पहुंची। जहां रेस्क्यू कर तालाब से किशोर का शव निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह कुमरई ग्राम निवासी नवमीं कक्षा का छात्र सोजल उर्फ आशिक पिता लखन गौड़ 14 वर्ष गांव के बाहर केकरा रोड पर खेत में बने तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान बह तालाब के गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। एसडीओपी प्रकाश मिश्रा एवं थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे, तहसीलदार ऋषि गौतम मौके पर पहुंचे एवं सागर से एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया। स्थानीय नागरिकों एवं एसडीआरएफ की टीम के द्वारा किशोर के शव को बरामद किया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें