नरयावली विधानसभा अंतर्गत 100 करोड़ की लागत का भव्य संत रविदास मंदिर एयर विशाल स्मारक का भूमिपूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों द्वारा किया गया| भूमिपूजन के पश्चात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाना पहुंचे जहाँ पर उन्होंने कई जनहितेसी Hotspot का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया| जनता को दी गई सौगतो में 50 हजार करोड़ रु की पेट्रो केमिकल विस्तारीकरण योजना जो बिना में निर्माण की जायेगी| विदिशा हिनोता फॉरलाइन एवं टू लाइन सड़क जो सैंतालीस किलोमीटर में बनेगी पैकेज 1 और 2 के तहत बनेगी इसके अलावा कोटा बीना रेल लाइन दुहरी करण का लोकार्पण किया जो 2 हजार चार सौ छियात्तर करोड़ की लागत से बनेगा| इस अवशर पर श्री मोदी ने कहा कि सामाजिक समरसता का उदाहरण संत रविदास जी है और जैसे कि नरयावली विधानसभा के विधयाक इंजी प्रदीप लारिया जी भी संत रविदास जी के मंदिर के लिए प्रयास रत रहे अतः उनके और प्रदेश के मुखिया के अथक प्रयासों से सार्थक हुआ और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सागर की कई उपलब्धियों का भी वर्णन किया
नरयावली विधानसभा में हुआ 100 करोड़ के लागत से बन रहे संत रविदास के भव्य मंदिर का भूमि पूजन
एक टिप्पणी भेजें