पत्नी की सहेली ने LIC एजेंट को घर बुलाकर पिलाई शराब ,फिर कर दिया यह काम..........
एक LIC एजेंट को उसकी पत्नी की सहेली ने हनीट्रैप के जाल में फंसाया तथा मोटी रकम मांगी। दरअसल पत्नी की सहेली ने जमीन दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये लिए थे पर उन्हें जमीन नहीं दिलाई। रुपये वापस मांगने पर लड़की ने एजेंट को घर बुलाकर मीठी-मीठी बातें की तथा शराब पिलाई। फिर युवक का एक न्यूड वीडियो बना लिया। तत्पश्चात, शुरू हुआ ब्लैकमेल का गंदा खेल। पीड़ित शख्स से 12 लाख रुपये मांग करी गई। न देने पर रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाने लगी। यह पूरा मामला एक वर्ष पहले का बताया जा है, मगर पीड़िता के थाने में मुकदमा दर्ज कराने के पश्चात अब सामने आया। 

LIC एजेंट युवक का आरोप है कि उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना से तंग आकर उसने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। कहा जा रहा है कि एजेंट राज की पत्नी की बचपन की सहेली शब्बो बिलासपुर के तालापारा में रहती है। वर्ष 2022 में शब्बो ने ही अपनी सहेली यानी LIC एजेंट की पत्नी को चुचुहियापारा निवासी असगर से मिलाया। दोनों में दोस्ती हो गई, असगर ने बताया कि वो प्रापर्टी डीलर है एवं LIC में प्रापर्टी का पैसा इंवेस्ट कराने में सहायता कर सकता है। फिर बात आगे बढ़ी तथा रुपयों का लेनदेन हुआ। कुछ दिन पश्चात् दोनों पक्षों में विवाद हो गया। CSP पूजा कुमार ने बताया कि हनीट्रैप एवं सेक्सटॉर्शन के इस मामले को गंभीरता से लिया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, अपराधी ने अपनी पत्नी के साथ उसकी नग्न तस्वीरें और वीडियो बनाई है। जिसका उपयोग उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की सहायता से इस वीडियो एवं अश्लील फोटो की सत्यता पर तहकीकात कर रही है। उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES