CM की घोषणा के बाद , नहीं मिला 450 का सिलेंडर,तो महिलाओ ने किया प्रदर्शन,जमकर की नारेबाजी 
मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 450 रुपये में घरेलु गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं व कांग्रेस नेता प्रियल गैस एजेंसी पर 450 रुपये लेकर गैस सिलेंडर लेने पहुंचे थे, जिनसे गैस कम्पनी के मैनेजर सुरेश व्यास ने कहा कि हमारे पास अभी ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। आपको सिलेंडर लेना है तो 1180 रुपये देना पड़ेंगे। इस बात को सुनकर आक्रोशित महिलाएं और कांग्रेसी धरने पर बैठ गए और शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि 18 साल तक शिवराज सरकार आंखें मूंदे बैठी रही और चुनाव आते ही इन्हें सारी समस्याएं याद आने लगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के वचनपत्र में जो जनहितैषी योजनाएं थी, उन्हें चुरा कर आनन फानन में घोषणा कर रही भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है। जबकि कमलनाथ जो कहते हैं वो पूरा करते हैं। हमने उनका 18 माह का कार्यकाल अच्छे से देखा है। उन्होंने गौशाला खोलने का वादा किया जो पूरा हुआ, पेंशन बढ़ा कर 300 से 600 रुपये की, बिजली के बिल 100 यूनिट तक फ्री किये थे। जिला कांग्रेस के महामन्त्री अजित कुमठ, रामचन्द्र करुण, बाबू खा मेवाती ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान झूठी घोषणाएं कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। येन केन प्रकरेण सत्ता में बने रहना चाहते हैं, पर जनता इनके पाखण्ड को बहुत अच्छी तरह से समझ चुकी है। यह चाहे जितना प्रलोभन दें, अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। जनता अब कमलनाथ जी को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। 450 रुपये में गैस सिलेंडर का वादा पूरा नहीं होने पर आक्रोशित महिलाओं ने व कांग्रेस नेताओं ने विरोध स्वरूप गैस सिलेंडर पर पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि देकर विरोध प्रकट किया। वहीं, गैस एजेंसी पर हंगामे की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर भारत बाबर महिला पुलिस कर्मियों व पुलिसबल के साथ गैस एजेंसी पर पहुंचे और चर्चा की।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES