Sagar : सागर में फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा ; स्कूटी सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचला, 
नेशनल हाईवे 44 फोर लाइन घुघरी तिराहा के पास एक स्कूटी सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी अधिक भयावह थी कि करीब 100 मीटर तक दोनों युवकों की लाश के टुकड़े टुकड़े सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में बिखरे देखे गए। स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवरी उपमा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। वही नगर पालिका उपाध्यक्ष नईम खान ने मौके पर पहुंचकर क्षत-विक्षत हालत में पड़े दोनों युवकों की लाश के टुकड़ों टुकड़ों को समेटकर बोरियों में भरा और शव वाहन में रखकर रवाना किया।
 थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि शानिवार रात्रि करीब 9 बजे घुघरी तिराहा के पास नेशनल हाइवे 44 पर कंटेनर ट्रक क्रमांक यूपी 21ct 4844  ने तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाकर काले कलर की स्कूटी क्रमांक एमपी 15 zb 5987 पर सवार दो युवकों को कुचल दिया दोनों युवक ट्रकों में फस कर करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे और उनकी लाश के टुकड़े टुकड़े सड़क पर बिखर गए। दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने बताया कि स्कूटी पर अंकित नंबर संतोष पटेरिया खमरिया रहली का बताया जा रहा है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES