निवाड़ी ब्यूरो चीफ अजीत कटारे

निवाड़ी जिले में एक युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खुद थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया, 'दोनों के शव मेरे घर में पड़े हैं।' मामला जिले के केना गांव में देवरा खेरा रोड इलाके में सोमवार सुबह का है। निवाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


कोतवाली प्रभारी विनीत तिवारी, एसपी अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर समेत पुलिस दल घटनास्थल पर मौजूद हैं।

घटनास्थल पर पड़ी कुल्हाड़ी, आरोपी ने इससे हत्याएं की थीं। इसके बाद थाने जाकर पुलिस को सूचित किया। उसने पुलिस से कहा- दोनों के शव मेरे घर में पड़े हैं।
घटनास्थल पर पड़ी कुल्हाड़ी, आरोपी ने इससे हत्याएं की थीं। इसके बाद थाने जाकर पुलिस को सूचित किया। उसने पुलिस से कहा- दोनों के शव मेरे घर में पड़े हैं।
एफएसएल की टीम जुटा रही साक्ष्य

आरोपी रामगोपाल कुशवाहा (35) ने पुलिस को बताया​​​​​​, 'मेरी पत्नी अनीता कुशवाहा (32) बेवफा थी। मैंने पत्नी और उसके प्रेमी घनश्याम रैकवार (35) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है।'

कोतवाली प्रभारी विनीत तिवारी ने कहा कि शव अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम भी साक्ष्य इकट्‌ठा कर रही है।

डबल मर्डर की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
डबल मर्डर की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES