नगर पालिका में रक्षाबंधन मनाव गव बहनों को नाम वोटर लिस्ट में जुड़बाके तोहफा देबे को संदेश दव
छतरपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत व स्वीप नोडल तपस्या परिहार के नेतृत्व में स्वीप गतिविधियां की जा रही है
जहां जिला पंचायत छतरपुर परिषर में नगर पालिका की टीम द्वारा रक्षाबन्धन पर राखी बांधने के उपहार में बहनों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वानें का संदेश दिया।
सभी भाईयों से अपील की गई कि इस रक्षाबंधन पर बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने पर तोफे के रुप में 18 साल की आयु पूर्ण कर चुकी या 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की हो रहीं है, उनके भी नाम वोटर लिस्ट में जुड़वानें के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES