जहरीला कीड़ा काटने से बालक की अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत,पुलिस जुटी जांच मे
अनूपपुर/03/08/023/कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पसला गांव में बुधवार की शाम एक 9 वर्षीय बालक को जो भोढू के अंदर खेलते हुए हाथ डाला रहा को अज्ञात जहरीला कीड़ा ने काट दिया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाने के पूर्व ही बालक की मौत हो गई घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पसला में बुधवार कि साम अजीत पटेल का 9 वर्षीय पुत्र आयुष पटेल जो अपने बड़े भाई आदित्य के साथ घर पर खेल रहा था पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य खेत में रोपा लगाने गए रहे इस बीच खेलते हुए बालक ने घर के पास स्थित एक भोढू के विल मे अपना दाया हाथ डालकर कुछ खोजबीन कर रहा था तभी अचानक अज्ञात जहरीला कीडा ने हाथ में कलाई के पास बुरी तरह काट दिया जिसके बाद वह चिल्लाने लगा इस दौरान उसका 11 वर्षीय बड़ा भाई आदित्य पटेल ने उसे देखकर अड़ोस-पड़ोस वालों को सूचना देते हुए पिता को सूचना कराई पिता के घर पहुंचने पर उसे बेहोश हालत में जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु लाया गया किंतु अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही बालक की मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर संजय सिंह द्वारा घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस को दी जिस पर पुलिस के द्वारा गुरुवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृत बालक के शव का पंचनामा एवं गवाहों के कथन लेकर ड्यूटी डॉक्टर से बालक के शव का शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।
एक टिप्पणी भेजें