अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिला जिसके पास से एक हथियार मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई
सागर। खुरई ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम बनहट के पास सागर बीना रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिला जिसके पास से एक हथियार मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई,जिसकी खबर खुरई ग्रामीण पुलिस को लगते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की तो सडक हादसा आया सामने जहा युवक की वाइक पुलिया में पडी मिली. थाना प्रभारी नितिन पाल से मिली जानकारी के अनुसार म्रतक युवक प्रांण सिंह 20 वर्षीय भूसा का निवासी हैं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार म्रतक अपना इलाज कराकर सागर से घर वापस लौट रहा था, जिससे बनहट ग्राम के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,म्रतक के पास से मोबाइल और चिड़िया मार मिली है,शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर विवेचना
जरुआ खेड़ा से जितेंद्र यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें