सागर। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने .प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सहमति से "एक व्यक्ति एक पद की" अवधारणा का अनुशरण करते हुए जिला भाजपा कार्यकारणी में बदलाव किए है।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार को नगर निगम अध्यक्ष,वैभव कुकरेले को नगर परिषद अध्यक्ष बंडा निर्वाचित होने के कारण संगठनामत्क परिवर्तन किए गए जिसमें अमित कछवाहा(वाल्मीकि)को जिला महामंत्री,दौलत यादव को जिला उपाध्यक्ष एवं सचिन समैया जिला मंत्री नियुक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें