विद्यालयों का विकास हमारी आने वाली पीढ़ी को सर्वोत्तम उपहार है : शैलेंद्र जैन विधायक
सागर।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाघराज में विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन ने पौधारोपण किया।कार्यक्रम के आयोजक पूर्व पार्षद एवं एसीसी सीमेंट के स्टॉकिस्ट कैलाश चौरसिया ने एसीसी सीमेंट के 87 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन ने विधायक श्री जैन के समक्ष अपनी कुछ मांगे रखी जिनपर उन्होंने अविलंब स्वीकृति दी।विधायक श्री जैन ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए उसके विकास एवं विस्तार के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह विद्यालय कक्षा 9 से 12 तक संचालित है शुरुआत में इसमें मात्र 7 विद्यार्थी थे आज यह संख्या बढ़कर 700 हो गई है। उन्होंने विद्यालय परिसर में उत्कृष्ट खेल मैदान के निर्माण की स्वीकृति दी जिसमे बास्केट बॉल कोर्ट,वाली बॉल कोर्ट,फुटबॉल का मैदान बनाएंगे। और नए सत्र में शाला में 8 कक्ष और बनाए जाएंगे ताकि स्कूल को दो पाली में न लगाना पढ़े। उन्होंने विद्यालय में 15 दिन के अंदर 2 टॉयलेट निर्माण और बावड़ी के चल रहे जीर्णोधार कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें