चौथी बार राष्ट्रीय महासचिव बनने उपरांत कैलाश विजयवर्गीय आज पहुंचेंगे बीना कार्यकर्ताओं ने की भव्य स्वागत की तैयारी
सागर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज 2 अगस्त को सागर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि चौथी बार राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने उपरांत श्री कैलाश विजयवर्गीय 2 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे दक्षिण एक्सप्रेस से बीना पहुंचने पर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जनप्रतिनिधि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बीना स्टेशन पर भव्य स्वागत करेंगे।
प्रातः09 से 10 विजयवर्गीय विश्राम गृह में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे प्रातः 10 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित कर स्वागत रैली में शामिल होंगे एवं 11 बजे कृषि उपज मंडी में आयोजित विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगे साथ ही श्री विजयवर्गीय दोपहर 2 बजे होटल सिद्धि विनायक में संभागीय बैठक में मार्गदर्शन करेंगे। तत्पश्चात विजयवर्गीय सिरोंज के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से विधानसभा सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें