सागर में 2 दिन से लापता शख्स का शव खेत की डाबरी ने मिला
खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नोनागिर गांव से दो दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव गांव के पास ही खेत में बनी डबरी में तैरता हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक परमानंद पिता मुल्लू अहिरवार (45) निवासी बरोदिया नोनागिर जो दो दिनों से अपने घर से लापता था। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी जगहों पर तलाश भी की, लेकिन इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका।
इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि खेत में किसी का शव पड़ा हुआ है तो परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की शिनाख्त लापता व्यक्ति के रूप में ही की गई। ऐसी आशंका जताई जा रही हे कि डबरी में गिरने की कारण उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें