मोहन नगर वार्ड सागर में साहू समाज ट्रस्ट की जगह पर मंगल भवन बनाया जा रहा है। इस वार्ड के पार्षद अशोक साहू चकिया है, शासकीय निधि से बनने वाले मंगल भवन:- क्या किसी विशेष समाज के ही विशेष उपयोग हेतु बनाया जाता है ? अगर साहू, समाज की जगह जिसकी लम्बाई चौड़ाई भी मंगल भवन के हिसाब से नहीं है। साहू समाज के किन लोगों ने, किन शर्तों के अधीन भवन बनाने की स्वीकृति दी है, ज्ञात हुआ है कि साहू समाज के द्वारा कोई भी समिति, कोई भी ट्रस्ट, कार्यरत नहीं है, ट्रस्ट का विवाद जबलपुर हाई कोर्ट में चल रहा है, फिर किसने फर्जी अनुमति दी है तथा भवन बनने के बाद किसका अधिपत्य होगा क्योंकि जब विशेष समाज की जगह पर विशेष कृपा से विशेष मिली भगत से यदि भवन निर्माण हुआ तो हम अन्य समाज के लोग शासन की इस परोहर के उपयोग से वंचित रह जायेंगे। या वार्ड में रहने वाले अन्य सामाजिक व्यक्तियों की एक संचालन समिति 11 सदस्यों की बनाई जावे जिसमें सभी समाज वर्ग के लोग शामिल हो या साहू समाज द्वारा उस जगह का दान पत्र लिखवाकर सार्वजनिक लोगों के लिये उपयोग के लिये स्वीकृति दी जावें, उसके उपरांत ही निर्माण किया जाना उचित होगा।
अतः आपसे अनुरोध है कि शासन के नियमों के विरुद्ध बनने वाले मंगल भवन का निर्माण रोककर शासन की जगह पर सर्व समाज के उपयोग को दृष्टिगत रखते हुये शासन की राशि का दुरुपयोग होने से बचाया जाये, शासन की जगह पर ही भवन का निर्माण होना चाहिये ।
कृपया इस घोर आपत्ति को देखते हुये तत्काल काम रुकवायें तथा किसकी अनुमति से वन रहा है, इसकी जांच करे।
एक टिप्पणी भेजें