अनूपपुर
अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत 35 वर्षीय किसान की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। जिसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार मोहन लाल पिता कोदु लाल कोल अपने खेत में मोटर पंप से सिंचाई कर रहा था। बारिश की वजह से जमीन में नमी बनी हुई हैं। सिंचाई कर मोटर पंप को बंद करते समय वह करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने के बाद मोहन लाल ने आवाज लगाया, तो बगल में काम कर रहे एक व्यक्ति उसकी तरफ दौड़ा, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। करंट लगने की वजह से उसका एक हाथ पूरी तरह से झुलस गया था। जिसे परिजनों ने आनन- फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें