सागर।मकरोनिया/ उपनगर मकरोनिया के पद्माकर स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में सतनाम वेलफेयर सोसाइटी एवं लवप्रीत मनी गुरोन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण रूद्रमहायज्ञ एवं शिवमहापुराण की कथा के अंतिम दिन शनिवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा,हजारों की संख्या में आए भक्तों के चलते पंडाल छोटा पड़ गया और पंडाल के बाहर भी श्रद्धालुओं ने बैठकर कथा श्रवण की,केशव गिरी जी ने कहा कि संसार में प्रत्येक व्यक्ति में दोष है। और वह संसार में तिरस्कृत किए जाते हैं।परंतु धन्य है दयालु महादेव जिन्होंने संसार के प्रत्येक दुखी व्यक्ति को अपना निज समाज बना लिया चाहे वह मनुष्य हो ऋषि मुनि हो या फिर पशु पक्षी हो हर जीव को भोलेनाथ ने अपने समान बना लिया उन्होंने संसार के दुखों को भी आभूषण बना लिया ऐसे करूणानिधान स्वाभाव के धनी भगवान महादेव है कार्यक्रम में समाजसेवी और कार्यक्रम के आयोजक मनी सिंह गुरोन की माता जी डॉ. त्रिपत कौर का जन्मदिन कथा पंडाल में भोलेनाथ की शरण में मनाया गया उनके जन्मदिन पर सवा क्विंटल खीर का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया,बाद में गुरोंन निवास पर ब्राहणं भोज और विप्र जनों का सतकार गुरोंन परिवार द्वारा किया गया कार्यक्रम में कथा पंडाल से पार्थिव शिवलिंग के कोपर श्रद्धालू अपने अपने सिर पर रखकर क्रमबद्ध होकर मकरोनिया चौराहा पहुंचे जहां भगवान शिव को श्रद्धालुओं ने नम आंखो के साथ विभिन्न वाहनों में रख विर्सजन के लिए बाबा विश्वनाथ को विदाई दी इस दौरान पंडाल से लेकर मकरोनिया चौराहा तक वातावरण शिवमय हो गया और क्षेत्र हर हर महादेव के जयघोषो से गूंज उठा कार्यक्रम में मनी सिंह गुरोंन ने वर्ष में एक बार इस तरह का कार्यक्रम कराने का भी संकल्प लिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष मकरोनिया मिहीलाल अहिरवार पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े श्रीमती अनू शैलेंद्र जैन पार्षद मेघा दुबे प्रतिभा चौबे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रोहित डॉ. राजेंद्र यादव बंटी राठौर डॉ. गुरनाम सिंह पं. दीपक दुबे उत्तम सिंह ठाकुर राजा रिछारिया श्रीमती शारदा खटीक राजेश्वर सेन इंजीनियर महेश्वर गौस्वामी अभिषेक गौर पीके पटेल कवीता लारिया राकेश गौतम श्रीमती सुधा शर्मा नीलम भट्  सहित हजारों की संख्या में मातृ शक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES