अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद महावीर शाखा द्वारा किया गया रक्त दान शिविर का आयोजन
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद महावीर शाखा अध्यक्ष दीपशिखा राजीव जैन राज द्वारा भाग्योदय तीर्थ अस्पताल परिसर में 6 जुलाई को एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं शाखा अध्यक्ष दीपशिखा जैन सुनीता पड़वार आरक्षक स्वाति जैन आयुषी विनीत ताले अंकित हिन्नोद मनीषा जितेंद्र जैन सजल राज सहित लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया सभी रक्तदानी का सम्मान मैडल पुस्पगुच्छ और सर्टिफिकेट से किया क्योंकि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है रक्तदान महादान है सभी को करना चाहिए रक्तदान शिविर में वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शकुंतला जी का सानिध्य प्रांतीय संगठन सचिव श्रीमती आशा दिलीप प्रांत सहसचिव श्रीमती ममता प्रमोद परिषद् के प्रदेश मंत्री राजीव जैन राज संभागीय अध्यक्ष वर्षा के निर्देशानुसार संभागीय सचिव कविता प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी आशा सेठ मनीषा श्रीमती सीमा सपना संरक्षक समीर जैन मददगार योद्धा अध्यक्ष विजय सरकार राहुल बरोदिया परिचित जैन जुबेर रंगरेज सय्यमराज डा ऋषभ जैन कृष्ण मिश्रा ओम गर्ग नीरज जैन संतोष खरे और भाग्योदय का नर्स स्टाफ मौजूद रहा आभार कार्यक्रम की संयोजक महावीर शाखा अध्यक्ष दीपशिखा राजीव जैन राज ने माना सभी रक्तदानी को ईश्वर से स्वस्थ्य और दीर्घौयु होने कामना की
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद महावीर शाखा द्वारा किया गया रक्त दान शिविर का आयोजन
बुन्देली मीडिया एंटरप्राइजेज
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें