सागर पुलिस की सफलता: एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा चोरी करने वाला अन्तर्राजीय गिरोह गिरफ्तार
सिटी एसपी के नेतृत्व में कैंट और मोतीनगर एचएसओ की मेहनत रंग लाई

 
विपिन दुबे ! सागर (9300739610)  

एमपी-यूपी; उत्तराखंड सहित कई राज्यों में एटीएम से छेड़छाड़ कर कैश निकालने वाले अंतर राज्य चोर गिरोह को कैंट थाने के एचएसओ एवं कुशल विवेचक गौरव तिवारी और मोतीनगर टीआई मानस द्विवेदी ने गिरफ्तार किया है! आरोपियों से कई बैंकों के एटीएम कार्ड सहित एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले औजार जप्त किए गए हैं ! दिलेर पुलिस अफसर गौरव तिवारी और मानस द्विवेदी ने इससे पहले कई जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता के पायदान पर हैं!

शहर में संचालित होने वाली एटीएम मशीनों की मॉनिटरिंग करने वाले एक अफसर ने 1 दिन पहले कैंट थाने में उस इलाके के एटीएम से छेड़छाड़ करने की एफआईआर दर्ज कराई थी!

केंट टीआई गौरव तिवारी ने पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन और सिटी एसपी केपी सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एटीएम कार्ड; स्विफ्ट डिजायर; कुछ कैश और औजार बरामद किए हैं !


मोतीनगर थाना अंतर्गत सूबेदार वार्ड गोला कुआं निवासी शैलेंद्र साहू ने कैंट पुलिस में f.i.r. दर्ज कराई थी! एफआईआर के अनुसार भगवानगंज, रेल्वे स्टेशन, शास्त्री चौक एवं मोतीनगर क्षेत्र के में बडी माता मंदिर के पास एटीएम मशीन में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ कर रूपये चोरी किए गए हैं। थाना केंट व मोतीनगर से टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने जाल बिछाया गया! जिसमें सत्यम तिवारी पिता भोलानाथ तिवारी (21) निवासी लालगंज अजहरा नयापुरा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ; राधवेन्द पिता राजकुमार सिंह ( 26) साल निवासी चौसा थाना कुंडा जिला प्रतापगढ; अभिषेक पिता महेन्द सिंह ( 21) साल निवासी निगोहा लखनऊ थाना निगोहा जिला लखनऊ और रविन्द्र कुमार पिता रामनारायण वर्मा ( 24) साल निवासी कल्याणपुर बसखोरी थाना अंतू जिला प्रतापगढ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चार राज्यों मप्र के विदिशा, बैतूल, उज्जैन, इंदौर, महाराष्ट्र के जिला ओरंगाबाद, उ.प्र.के जिला आगरा, उत्तराखण्ड के जिला देहरादून, हरिद्वार, में यह जुर्म करना स्वीकार किया है ! रोहित सिंह नाम का एक आरोपी फरार हो गया है!

आरोपियों के पास से सफेद रंग की कार शिफ्ट डिजायर, एटीएम मशीन में फसाने वाले औजार एवं तीन अलग -अलग प्रांतों के गाडी के नंबर प्लेट एवं आठ एटीएम कार्ड जप्त किए गए हैं!

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES