युवा कांग्रेस ने सीधी की घटना के विरोध में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

आरोपी को सख्त सजा दिए जानें उठाई मांग।
सागर / सीधी जिलें में अनुसूचित जन जाति वर्ग के युवक के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में तथा घटना के आरोपी भाजपा विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयावली विधान सभा के तत्वाधान में युवा कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष राजा बुन्देला ने ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि सीधी जिले में भाजपा विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के द्वारा अनुसुचित जन जाति वर्ग के युवक के ऊपर क्रूरता करने का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।जिसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि सीधी की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। उक्त घटना के दोषी भाजपा विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अमर सिंह ठाकुर,जयदीप तिवारी, गोपाल तिवारी, एड. घनश्याम पटेल, अजीत सिंह, मनीष सोनी,हर्ष वर्धन कुर्मी, हर्षित तिवारी,फदाली अहिरवार,सलमान खान,आशीष रजक, राम कृष्ण रायकवार,अनिल सूर्यवंशी,शादाब खान आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES