युवक की मौत के मामले में घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक
 अनूपपुर/कोतमा। युवक की मौत की जांच के लिए घटना स्थल का निरीक्षण करने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार कोतमा थाना प्रभारी रामेश्वर सिंह वैश्य एसडीओपी कोतमा कीर्ति सिंह बघेल के साथ पहुंचे, जहां युवक की मौत हुई थी घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक के घर वालों से पूछताछ की और पुलिस को निर्देशित की क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाए, निरीक्षण के बाद युवक की मौत के बारे में क्या जानकारी पता चली इसका खुलासा नही हो पाया हैं। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के त्रिफला कंपलेक्स के पास रुके और ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए ग्राम बेलिया बड़ी की स्थिति के बारे में जानकारी ली, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से मिलकर ग्रामवासी बड़े उत्साहित हुए ग्रामवासियो ने बताया कि कहां हमारे गांव का माहौल बहुत शांत रहता है लोग यहां एक दूसरे का आपस में सहयोग करते हैं।

ये था मामला

6 मई की सुबह बेलिया बड़ी लाटादमक गांव के बांध मे अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने पानी में तैरता हुआ देखा जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई तत्काल ही घटना की जानकारी कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा को दी गई । मौके पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर युवक के शव को पानी से बाहर निकलवाकर युवक की शिनाख्त मे जुट गये । थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि युवक की पहचान बिजुरी थाना अंतर्गत नगारा बांध निवासी 16 वर्षीय टीकम यादव के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि युवक दो-तीन दिन पहले अपने दोस्तों के साथ बेलिया बड़ी में बारात में शामिल होने आया था लेकिन जब यह वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बिजुरी थाने में दर्ज करवाई थी । फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप ते हुए मर्ग कायम कर जांच कर रही है आखिर युवक का शव बांध में कैसे पहुंचा इन सब बातों की विवेचना में पुलिस जुट गई है।

रिपोर्ट - अमित कुमार यादव 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES