शिवराज सरकार की घोषणाओं से सुरक्षित हुआ संविदा कर्मियों का भविष्य :गौरव सिरोठिया
 सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी वर्ग को वोट बैंक समझकर उसका दोहन या शोषण नहीं करती बल्कि उसके निर्णय कार्य के प्रति वास्तविक चिंताओं से प्रेरित होते हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मियों के लिए जो घोषणाएं की हैं उनसे प्रदेश सरकार की इसी सोच की झलक दिखाई देती है। इन घोषणाओं से संविदा कर्मियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने मान.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए कही।
जिला अध्यक्ष श्री सिरोठिया ने कहा कि कल संविदा कर्मियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणाएं की हैं,उनका लाभ प्रदेश में वर्षों से सेवाएं दे रहे हजारों संविदा कर्मियों को मिलेगा। 
मान.मुख्यमंत्री ने संविदाकर्मियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशन तथा अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्हें अवकाश दिए जाने तथा हर साल सेवा के रिन्यूअल को समाप्त करने की घोषणा भी की है। यह सभी घोषणाएं संविदा कर्मियों के भविष्य को अनिश्चितता से मुक्त करके सुरक्षित बनाएंगी। 

जिला अध्यक्ष श्री सिरोठिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सुशासन और विकास के जिस रास्ते पर प्रदेश को आगे बढ़ा रही है उसमें संविदा कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने प्रदेश के हजारों संविदा कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इन घोषणाओं के बाद अब संविदा कर्मियों की अधिकांश मांगें पूरी हो चुकी हैं और वह प्रदेश के विकास में सक्रियता के साथ सहयोग देते रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES