वृक्ष हमारे पूर्वज हैं और पौधों को वृक्ष बनाना अपने पूर्वजों की सेवा करना ही है:शैलेन्द्र जैन

पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में श्री शैलेन्द्र जैन विधायक के मुख्य आतिथ्य एवं श्री नितिन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पौधा रोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि वृक्ष हमारे पूर्वज हैं और पौधों को वृक्ष बनाना अपने पूर्वजों की सेवा करना ही है। मेरे द्वारा ग्यारह हजार पौधा लगाने का जो संकल्प लिया गया है वह मेरे लिए पौधा रोपण के लिए प्रेरित करता है। वृक्ष प्र्रकृति की वह अनमोल धरोहर है जो समस्त प्राणियों में जीवन के लिए आवश्यक आक्सीजन का संचार करता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. संजीव दुबे, डाॅ. गोपा जैन, डाॅ. सरोज गुप्ता, डाॅ. संगीता मुखर्जी, डाॅ. विनय शर्मा, डाॅ. जय कुमार सोनी, डाॅ. अमर कुमार जैन, प्रासुक जैन, प्रवीण पाण्डेय, शैलेन्द्र राजपूत सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES