मछुआरा प्रकोष्ठ संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मत्स्य विभाग के जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा...
सागर। मछुआरा प्रकोष्ठ संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार सागर राजघाट डेम में मछली पालन का कार्य रैकवार समाज को ही मिले, किंतु अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बात की अवेहलना कर रहे हैं.... और हमे ज्ञात है कि सागर में राजघाट डेम में मछली पालन के समय मछुआरा समाज के लिए तय किया गया था... लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण असंवैधानिक रूप से अन्य समाज के लिए 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया... जिसके कारण रैकवार समाज दुखी हो गया.. एवं समाज में रोष पैदा हो गया है ... इस दौरान मनोज रैकवार जिला अध्यक्ष भा.जा.पा मछुआरा प्रकोष्ठ, रज्जू रैकवार प्रदेश उपाध्यक्ष भा जा.पा मछुआरा प्रकोष्ठ, दिलीप बाबू रैकवार, पहलाद रैकवार, सररु भाई रैकवार, विनोद रैकवार भूसा वाले, मनीष रैकवार, सुनीता रैकवार, रम्मू रैकवार, कार्यकर्ता उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें