मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीखो कमाओ योजना से युवाओं को सीखने के साथ उन्हें राशि भी मिलेगी : यश अग्रवाल 
सीखो कमाओ योजना के तहत सागर के हरीसिंह गौर मंडल में युवाओं के किए गए रजिस्ट्रेशन 

सागर भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी युवा मोर्चा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय श्री गौरव सिरोठिया जी के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन किए। इस दौरान युवाओं को योजनाओं के बारे दी भी जानकारी दी गई।  
 भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने हरिसिंह गौर मंडल में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवा साथियों के रजिस्ट्रेशन किए। इस दौरान यश अग्रवाल ने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में लगातार युवाओं को सशक्त एवं समृद्ध करने के लिए कदम उठाए हैं। चाहे वह रोजगार मेलों के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की बात हो चाहे युवा नीति के माध्यम से युवाओं के कल्याण की बात हो हर संभव प्रयास सरकार ने युवाओं के हित को ध्यान में रखकर किए हैं। उधर इस योजना का लाभ लेकर युवा न केवल आपने पसंदीदा ट्रेड जिसमें संबंधित युवा प्रशिक्षण प्राप्त करना चाह रहा हैं, उसमें वह प्रशिक्षण लेकर योग्य बनेगा, बल्कि प्रशिक्षण लेने के दौरान भी एक युवा की शैक्षणिक योग्यता अनुसार उसे सरकार द्वारा एक निश्चित राशि भी मिलेगी। इस जनकल्याणकारी योजना से कई युवाओं को रोजगार मिलेगा जिसकी वजह से उनका जीवन बदल जाएगा। अग्रवाल ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा जिले भर के सभी मंडलों में पहुंचकर युवाओं के रजिस्ट्रेशन कराएं जाएंगे। नव मतदाताओं ने युवा हितैषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES