भारतीय जनता पार्टी मांझी प्रकोष्ठ ने मछुवारा दिवस पर किया समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान।

भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने में मछुआरा समाज का बहुत बड़ा योगदान है: शैलेंद्र कुमार जैन
सागर।मछुवारा दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मांझी प्रकोष्ठ द्वारा समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन उपस्थित थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय श्री गौरव सिरोठिया ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी उपस्थित थी। मंचासीन अतिथियों में देवेंद्र पप्पू फुसकेले,मेघा दुबे,रोमा कैलाश हासनी,अंशुल परिहार अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा एवं समाज के मंचासीन अतिथियों में मुख्य रूप से से
मांझी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज रैकवार,कमल रैकवार,रज्जू रैकवार,कनछेदी बाबा,सुनीता रैकवार,राजेश रैकवार,प्रह्लाद रैकवार,धनबाई रैकवार, दीप्ति रैकवार,दिलीप रैकवार,लीना रैकवार उपस्थित थे। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज एक बहुत अच्छा कार्यक्रम हमारे मांझी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया है मांझी समाज के अराध्य निषाद राज जी महाराज ने प्रभु श्री राम की सहायता की थी जिससे वह इतिहास में अमर हो गए, उन्होंने समाज से आगे आकर पार्टी को मजबूत करने की अपील की।
सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि निषाद राज महाराज प्रभु राम के एक सच्चे दोस्त थे,जिन्होने वनवास के समय उनकी सहायता की, केवट जी ने उनको गंगा पार कराया। प्रभु राम से मांझी समाज का बहुत पुराना नाता है हमारी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने में समाज का बहुत बड़ा योगदान है,आज मनोज जी ने समाज में श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित करने का कार्य किया है, आज हमारे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने श्रेष्ठ समाज की कल्पना की है,हम उसी राह पर चल रहे हैं और हम सभी मिलकर समाज को चरमोत्कर्ष पर ले जाए, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन वैज्ञानिक रूप से भी महत्वपूर्ण है जब हमारे देश के दो महान वैज्ञानिको ने मछली पालन के क्षेत्र में बड़ी खोज की थी मछुआरा समाज को जीविकोपार्जन के लिए नई राह दिखाई थी।

कार्यक्रम में मुन्ना रैकवार,संतोष रैकवार,राजेश रैकवार,गिरधारी लाल रैकवार,श्रीमती शांति रैकवार,शंकर लाल रैकवार,भोले रैकवार,रजनी रैकवार,प्रतिमा रैकवार,शीला बाई रैकवार,ममता रैकवार,प्रशांत रैकवार,रम्मू रैकवार,राघवेंद्र रैकवार का सम्मान किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES